Kangra: टांडा मैडीकल कॉलेज में इस लैब पर छाए संकट के बादल, समाप्त होगी वारंटी

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 04:47 PM (IST)

नगरोटा बगवां (बिशन): टांडा मैडीकल कॉलेज में अपनी वारंटी पूरी कर चुकी एक्स-रे मशीनों की खराबी का दंश जहां आज मरीज झेल रहे हैं, वहीं अब अगला नंबर कैथ लैब का आने वाला है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि टांडा मैडीकल कॉलेज में हृदय रोग के मरीजों के लिए 9 वर्ष पूर्व स्थापित कैथ लैब स्थापित की वारंटी भी अगले वर्ष समाप्त हो जाएगी, लेकिन विभाग द्वारा अभी तक टांडा में दूसरी कैथ लैब स्थापित करने की कोई योजना नजर नहीं आ रही है। यदि टांडा मैडीकल कॉलेज में अगले वर्ष तक नई कैथ लैब स्थापित नहीं की गई तो टांडा में हार्ट के मरीजों को पीजीआई. चंडीगढ़ व आईजीएमसी शिमला या फिर निजी अस्पतालों में जाकर जेब ढीली करनी पड़ेगी। सिविल सप्लाई विभाग को हिमकेयर योजना की पेमैंट न होने के कारण उन्होंने दवाइयों की सप्लाई बंद कर दी है, जिस कारण भी मरीज काफी परेशान हैं।

टांडा में प्रतिदिन 10 हार्ट पेशैंट
बता दें कि कोरोना के उपरांत हार्ट के मरीजों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है तथा टांडा मैडीकल कॉलेज में प्रतिदिन औसतन 10 मरीज हार्ट अटैक के आते हैं, वहीं 300 से 400 की ओपीडी है। टांडा में हार्ट के मरीजों के उपचार के लिए अवश्य उपकरणों व स्टाफ की कमी के चलते मजबूरन चंडीगढ़ व शिमला भेजना पड़ता है।

रोबिटिक सर्जरी के लिए दोबारा भेजी प्रपोजल
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मार्च 2023 में घोषणा की थी कि टांडा मैडीकल कॉलेज में शीघ्र रोबिटिक सर्जरी की सुविधा मरीजों को दी जाएगी जिसके लिए टांडा के कार्डियो विभाग द्वारा 60 करोड़ रुपए की प्रपोजल तैयार करके भेजी गई थी जिसे अस्वीकृत कर दिया गया था। अब पुनः उसको कम करके 20 से 25 करोड़ रुपए की बना कर भेजा गया है।

मरीजों का दर्द समझिए
नगरोटा बगवां की महिला उर्मिला देवी जिसकी टांग में जख्म हो गया है, उसका उपचार वैट मशीन द्वारा किया जाना है। टांडा में कार्ड द्वारा उसको एक बार वैट मशीन से ट्रीटमैंट देकर डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन अभी तक उसका जख्म भरा नहीं है। पीड़ित महिला ने कहा कि वैट मशीन की कीमत 15 हजार रुपए है, जिसे खरीदने में वह असमर्थ है तो अपना उपचार कैसे करवाए। चंगर क्षेत्र की पंचायत खावा की संजोकता देवी ने बताया कि वह गायनी रोग से पीड़ित है तथा टांडा मैडीकल कॉलेज में उपचार करवा रही है उसे चिकित्सकों ने ऑप्रेशन करवाने को कहा है लेकिन टांडा में गत 3 माह से उसे ऑप्रेशन की डेट नहीं मिल पाई है और उसकी तकलीफ अब दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News