स्वाइन फ्लू से 2 और महिलाओं की मौत, 3 मामले पॉजीटिव

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 07:21 PM (IST)

 कांगड़ा (कालड़ा): डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में स्वाइन फ्लू से 2 महिलाओं की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 8 तक पहुंच गया है। मैडीकल अधीक्षक डा. सुरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि यह दोनों महिलाएं जिला कांगड़ा से हैं और इनकी आयु क्रमश: 65 व 55 साल की थी। उन्होंने बताया कि सोमवार को 12 संदिग्ध मामलों के सैंपल प्रयोगशाला में भेजे हंै, जिसमें से 3 के सैंपल पॉजीटिव पाए गए हैं जबकि 7 की रिपोर्ट अभी आने को है। उन्होंने बताया कि जनवरी से अब तक कुल 197 मामलों में जांच करने पर 68 सैंपल पॉजीटिव पाए गए, जिसमें से 8 की मौत हुई है और 8 स्वाइन फ्लू के रोगी मैडीकल कालेज में मैडीसन विभाग के आईसोलेटिट वार्ड में उपचाराधीन हंै। 51 स्वाइन फ्लू के रोगी स्वास्थ्य लाभ लेकर अपने घरों को जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News