Kangra: एचआरटीसी ने होशियारपुर के 7 रूट अस्थायी रूप से किए बंद
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 10:57 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): पंजाब के होशियारपुर और खरड़ में मंगलवार को एचआरटीसी की बसों के साथ उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और छेड़छाड़ की। इसके चलते एचआरटीसी ने बुधवार को होशियारपुर के 7 रूट अस्थायी रूप से बंद कर दिए। इनमें एक हमीरपुर डिपो, 2 देहरा, 2 ऊना और 2 धर्मशाला डिपो के रूट शामिल हैं। परिवहन निगम के अधिकारियों को पठानकोट, होशियारपुर, खरड़, चंडीगढ़ और किरतपुर भेजा गया है। वहां वे पंजाब के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर स्थिति सामान्य बनाने का प्रयास करेंगे। विवेक लखनपाल को किरतपुर, पंकज चड्ढा को पठानकोट, जोगिंदर सिंह को रोपड़ और सुरेंद्र धीमान को होशियारपुर में बैठक आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
ये अधिकारी एचआरटीसी की बसों में सफर कर रहे यात्रियों से भी पूछताछ करेंगे। एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन अजय वर्मा ने कहा कि फिलहाल स्थिति सामान्य है। लोग बेखौफ एचआरटीसी की बसों में यात्रा करें। यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हिमाचल और पंजाब सरकार दोनों की है। इस मामले में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पंजाब के मुख्यमंत्री से बातचीत हो चुकी है। एचआरटीसी प्रबंधन ने बसों में हुई तोड़फोड़ को लेकर पुलिस थाना खरड़ और होशियारपुर में एफआईआर दर्ज करवाई है। वर्मा ने कहा कि बसों की तोड़फोड़ की घटना निंदनीय है।