Kangra: सन्हूं में गऊशाला में लगी आग, 2 मवेशी जले
punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 03:08 PM (IST)
थुरल, (जम्वाल): उपमंडल धीरा के अंतर्गत सन्हूं पंचायत के गांव सन्हूं में शुक्रवार रात 10:30 बजे स्थानीय निवासी भगत सिंह की गऊशाला में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस बीच भगत सिंह ने बताया कि उसमें दो मवेशी (एक गाय और एक बछड़ी) बंधे हुए थे। इस बात का पता लगते ही सन्हें पंचायत के उपप्रधान संतोष कुमार व वार्ड मैंबर माया तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रशासन को फोन कर आग लगने की जानकारी दी।
शनिवार को नायब तहसीलदार थुरल विजय कुमार मिन्हास ने मौका देखने के उपरांत पीड़ित भगत सिंह को 5000 रुपए फौरी राहत दी। इसके साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग से पशु-चिकित्सक ने गाय का पोस्टमार्टम किया। साथ ही पुलिस चौकी थुरल चौकी प्रभारी विक्रम सिंह ने भी मौका देखा। उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।
गऊशाला पूरी की पूरी जलकर राख हो गई है। इसमें पीड़ित ने सात बोरी सीमेंट रखा था व पशुओं के चारे के लिए घास रखा था, वह सभी जलकर राख हो गया है। इसमें पीड़ित का लगभग 55 हजार का नुक्सान हुआ है। भगत सिंह ने सरकार से गुहार लगाई है कि उसकी माली हालत खराब है, इसलिए शीघ्र अतिशीघ्र आर्थिक सहायता दी जाए।