Himachal: भ्रूण की तलाश में कांगड़ा पहुंची हरियाणा पुलिस, SDM के सामने करवाई खुदाई

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 06:31 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को कांगड़ा में दस्तक दी। कांगड़ा थाना में जाने के बाद वे एसडीएम कांगड़ा निशांत जसवाल की अदालत में गए तथा उनसे अनुरोध किया कि हमने एक भ्रूण की तलाश में आपकी मौजूदगी में खुदाई करनी है। इसके बाद हरियाणा पुलिस दल एसडीएम के साथ मौके पर आया व खुदाई की। मिली जानकारी के अनुसार मई 2024 में हिसार जिले में एक एफआईआर हुई थी जिसमें एक नाबालिगा को भगा कर ले जाने की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। हरियाणा का युवक एक नाबालिग लड़की को 2024 में हरियाणा से भगाकर लाया था तथा वह कांगड़ा के निकटवर्ती गांव में एक वर्कशॉप में काम करने के लिए आया था।

इस दौरान जब लड़का वापस हरियाणा गया तो हरियाणा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जिस पर उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि जिस लड़की को वह भगाकर लाया था वह प्रैग्नैंट हो गई तथा उसका बाद में गर्भपात करवाया गया, उस समय बच्चा केवल 2-3 माह का था। एसडीएम कांगड़ा ने बताया कि उसकी निशानदेही पर हरियाणा पुलिस ने आज आकर यहां जमीन की खुदाई की जहां उन्हें कोई भ्रूण नहीं मिला। पुलिस ने खुदाई के दौरान जिस कपड़े में भ्रूण दबाया गया था वह कपड़ा बरामद कर मिट्टी का सैंपल अपने कब्जे में ले लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News