Kangra: मौसम में आ रहे बदलाव से वायरल फीवर के मामले बढ़े, रोजाना बढ़ रही मरीजों की भीड़
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 12:28 PM (IST)

धर्मशाला, (प्रियंका): मौसम में पिछले एक सप्ताह से आ रहे बदलाव के कारण वायरल फीवर के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि दिन भर धूप निकलने और सुबह-शाम की ठंड के दौरान खानपान और पहनावे में लापरवाही बरतने से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। बदलते मौसम में स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देने से वायरल फीवर की समस्या बढ़ रही है। दिन और रात के तापमान का अंतर आ रहा है।
इसके चलते रोजाना जोनल अस्पताल में 100 से अधिक मरीज सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार के आ रहे हैं। इसी के चलते अस्पताल में मरीजों की भीड़ भी देखने को मिल रही है। डाक्टरों की मानें तो सुबह व शाम को बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। मौसम के तापमान में काफी उतार-चढ़ाव हो रहा है। दिन और रात के तापमान में भी काफी अंतर है, जो लोगों को बीमार कर रहा है। 1 से 5 साल के बच्चे इसकी चपेट में ज्यादा आ रहे हैं। बीमारियों से बचने के लिए परहेज जरूरी है।
डा. अनुराधा शर्मा, एम. एस., जोनल अस्पताल धर्मशाला ने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए परहेज जरूरी है। खाने-पीने के चीजों में ज्यादा ठंडा न लें। कपड़ों के पहनने में भी सावधानी बरतें। बुखार और अन्य समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह लें।