सीएम बोले-पर्यटन विकास को कांगड़ा हवाई अड्डा विस्तारीकरण जरूरी, विस्थापितों को देंगे सरकारी जमीन

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 12:01 AM (IST)

शाहपुर/पालमपुर (जिनेश/भृगु): अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तारीकरण किया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने शाहपुर में वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार विस्थापितों को सरकारी जमीन उपलब्ध करवाएगी ताकि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में कोई भी परिवार बेघर न हो। कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार से क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि आएगी। पालमपुर में हैलीकॉप्टर के लिए हैंगर के निर्माण सहित हवाई सेवा में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। 

आईटी गवर्नैंस की दिशा में आगे बढ़ रही सरकार
पालमपुर में आयोजित हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव में वर्चुअल संबोधन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार आईटी गवर्नैंस की दिशा में आगे बढ़ रही है तथा 6 माह की अवधि में पूरी हिमाचल सरकार आईटी गवर्नैंस को अपनाएगी। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटैलिजैंस तथा सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर लोगों को सुलभ प्रशासन उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है तथा प्रदेश सरकार तीव्रता से इस दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में व्यवस्था परिवर्तन की ओर कार्य करने का निर्णय लिया है, ऐसे में रूटीन की व्यवस्था से हटकर तकनीक का उपयोग कर व्यवस्था परिवर्तन करने का कार्य सरकार कर रही है। इसी दिशा में ड्रोन कॉन्क्लेव एक महत्वपूर्ण पग है। 

आने वाली तकनीक में ड्रोन की भूमिका महत्वपूर्ण
सीएम ने कहा कि 25 विभागों तथा 26 कंपनियों ने ड्रोन का प्रदर्शन इस ड्रोन कॉन्क्लेव में किया है तथा आने वाली तकनीक में ड्रोन की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी सचिव डाॅ. अभिषेक जैन ने कॉन्क्लेव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कॉन्क्लेव में 26 निजी कंपनियों और 25 राज्य सरकार के विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News