Kullu: बिजली महादेव रोपवे को लेकर देवता के आदेश सर्वाेपरी, देव आज्ञा के बिना कुछ नहीं होगा : कंगना
punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2024 - 07:55 PM (IST)
कुल्लू (दिलीप): मंडी की सांसद कंगना रनौत ने वीरवार को कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की चंसारी पंचायत में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान कंगना ने चंसारी हाई स्कूल के निर्माणाधीन भवन के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कार्य को पूरा करवाने के लिए 19 लाख रुपए देने की बात कही। इसके बाद सांसद ने देवता बिजली महादेव और देवता माहूटी नाग से आशीर्वाद लिया। देवता के कारकूनों ने सांसद कंगना रनौत को देवता की चादर भेंट की।
इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, भाजपा के युवा नेता दानवेंद्र सिंह और प्रदेश भाजपा सह प्रभारी अमित सूद सहित अन्य मौजूद रहे। कंगना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझे वोट देकर चुनकर संसद में भेजा है। मंडी संसदीय क्षेत्र में लोगों के बहुत काम हैं जो करने हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली में मेरा विशेष स्नेह प्यार और ध्यान रहेगा। उन्होंने कहा कि बिजली महादेव रोपवे के मामले को लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात भी की थी।
उन्होंने कहा कि जिस वक्त बिजली महादेव रोपवे के लिए सोयल सैंपल लेने के लिए टीम आई थी और उसके बाद काम बंद भी हुआ है। उन्होंने कहा कि देवता के जो आदेश हैं वह सर्वाेपरी हैं। ऐसे में स्थानीय विधायक से लेकर कुछ अन्य लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए इसका निर्माण करवाना चाह रहे हैं।
फिर से नितिन गडकरी से मिलकर बात करूंगी
उन्होंने कहा कि रोपवे को लेकर मैं फिर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास जाऊंगी और उनसे बात करूंगी। जो देवता नहीं चाहते हैं तो हमें भी वह काम नहीं करना चाहिए। आधुनिकीकरण अपनी जगह है लेकिन हमारे समाज में देवताओं का आदेश सर्वाेपरि है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा खराहल घाटी के लिए सिंचाई पेयजल की योजना को लेकर भी केंद्र सरकार से समक्ष आवाज उठाऊंगी।
उन्होंने कहा कि जब मैं चुनाव के समय इस क्षेत्र में आई थी तो चंसारी क्षेत्र के लोगों ने मेरे समक्ष संसारी हाई स्कूल में छात्रों को बैठने के लिए भवन की व्यवस्था की समस्या बताई थी। उन्होंने कहा कि आज मैंने इस स्कूल के लिए सांसद निधि से 19 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here