मकान की दीवार गिरने से मजदूर की मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 09:12 PM (IST)

कंडाघाट: कंडाघाट में फोरलेन के निर्माण कार्य के दौरान तोड़े जा रहे एक मकान की दीवार गिरने से मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। डी.एस.पी. अमित ठाकुर ने बताया कि कंडाघाट के पुराने यूको बैंक के पास बिजली विभाग की इमारत को तोडऩे का कार्य 7-9 मजदूर कर रहे थे। इस दौरान इमारत की एक दीवार कपिल के ऊपर गिर गई। लोगों ने इसकी सूचना कंडाघाट पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल मजदूर को प्राथमिक उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे सोलन अस्पताल को भेजा गया। सोलन के डाक्टरों ने मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. शिमला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक मजदूर की शिनाख्त कपिल निवासी शिलाई सिरमौर के रूप में हुई है। शव का पोस्टमार्टम शिमला अस्पताल में करवाया जा रहा है। कंडाघाट पुलिस ने धारा 336 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News