Sirmour: 15 करोड़ से बनेगा 20 एमवीए क्षमता का सब स्टेशन
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 08:55 PM (IST)
कालाअम्ब (प्रताप): औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में अब बिजली की समस्या नहीं रहेगी। बिजली बोर्ड जल्द ही मीरपुर गांव में नया विद्युत सब स्टेशन का निर्माण करने जा रहा है। इसके लिए भूमि चयनित कर सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। जल्द ही सब स्टेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि विभाग भूमि पूजन की तैयारियों में जुट गया है। जानकारी के अनुसार मीरपुर गांव में 15 करोड़ रुपए की लागत से यह सब स्टेशन बनेगा और इसे अंधेरी से जोड़ा जाएगा। इसकी क्षमता 20 एमवीए की होगी, जिससे खैरी व जोहड़ों औद्योगिक क्षेत्र के अलावा आसपास के दर्जनों गांव को जोड़ा जाएगा।
साथ ही इन क्षेत्रों में बिजली की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। इस सब स्टेशन से डोमैस्टिक व कमर्शियल बिजली के कनैक्शन दिए जाएंगे। उधर बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता दर्शन सिंह ने बताया कि कालाअम्ब के मीरपुर गांव में सब स्टेशन के लिए जगह चिन्हित कर ली है। जल्द ही जमीन का भूमि पूजन कर सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे काफी हद तक क्षेत्र में बिजली की समस्या से निजात मिलेगी।