राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में कबड्डी प्रतियोगिता पर 18 टीमें दिखाएगी अपना जौहर

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 01:20 PM (IST)

 बिलासपुर(मुकेश):राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में प्रो कबड्डी की तर्ज पर कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बिलासपुर के एसपी अशोक कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के दौरान कहा कि युवाओं को खेलों की तरफ उत्साहित करने के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता हैं।
PunjabKesari

ताकि युवा वर्ग खेलों की ओर आकर्षित हो सकें। उन्होंने उपस्थित लोगों से आहवान किया कि वे खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपने बच्चों को खेलों के बारे में भी जागरूक करें। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कब्डडी प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग की 8 टीमें सोलन, मंडी, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, साई ट्रैनिंग सैंटर बिलासपुर, स्टेट हाॅस्टल बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना और तथा महिला वर्ग में साई ट्रैनिंग सैटर धर्मशाला, नम्होल, सोलन, मंडी, हमीरपुर और स्टेट हाॅस्टल बिलासपुर की टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 18 टीमें अपना जौहर दिखाएगी।


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News