सड़क दुर्घटना में सैनिक की मौत
punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 08:48 PM (IST)

ज्वाली, (ललित): उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत ढन के सैनिक की चलवाड़ा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सैनिक दिनेश कुमार अपने मोटरसाइकिल को लेकर चलवाड़ा के लिए निकला कि वहां पर राहगीर के साथ मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिससे दिनेश कुमार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसे उपचार हेतु पठानकोट ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एस.पी. कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।