मंदिरों में अरबों रुपए के सोने-चांदी की अकूत दौलत को नकदी में बदला जाए

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 01:00 AM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): हिमाचल प्रदेश योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि हिमाचल प्रदेश के सभी मंदिरों में खजानों में पड़ी अकूत दौलत अरबों रुपयों के सोने चांदी को नकदी में बदले की नितांत आवश्यकता है ताकि मंदिर के खजानों में डंप यह दौलत मंदिर और क्षेत्र के विकास पर लग सके। बाहर से आने वाले यात्रियों की सुविधाओं पर खर्च हो सके। मंदिरों के खजाने में इस दौलत का न तो मंदिर को कोई फ ायदा हो रहा है न ही उनको चढ़ाने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिरों में पड़े इस सोने-चांदी को या तो किसी बड़े बैंक में रखकर योजना के तहत इसका ब्याज मंदिरों को मिले जिससे मंदिरों की आय में बढ़ौतरी हो या फि र इस सोने-चांदी को प्रदेश में कोई नीति निर्धारित करके सोने-चांदी के सिक्के बनाए जाएं।

जिनमें इन मंदिरों के और देवी-देवताओं की तस्वीरें इन सिक्कों पर बनी हों ताकि माता के भक्त समृति के रूप में इन सिक्कों को खरीद कर अपने घरों को ले जाएं। उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व ज्वालामुखी मंदिर की तरह अन्य मंदिरों में भी मंदिरों के खजाने में पड़ा सोना-चांदी बैंकों में गोल्ड बांड योजना के तहत रखा गया है जिस पर मंदिरों को लाखों रुपए सालाना ब्याज मिलता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस मामले में जरूर संज्ञान लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News