एस.डी.एम. व उडऩदस्ते ने पकड़े नकलची

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 09:12 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश/कौशिक): ज्वालामुखी एस.डी.एम. राकेश शर्मा व उडऩदस्ते ने नकल के बुधवार को 8 केस पकड़े। रा.व.मा.पा. भड़ोली कोहाला, कथोग, घलोर, टिहरी और ज्वालामुखी में एस.डी.एम. द्वारा चैकिंग की गई। इसी दौरान सायंकालीन परीक्षा के दौरान रा.व.मा.पा. ज्वालामुखी में 8 नकल के केस पकड़े गए। राकेश शर्मा ने बताया कि उपमंडल के सभी परीक्षा केंद्रों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं ताकि नकल को रोका जा सके।

एस.डी.एम. ने कथोग स्कूल में भेजी पुलिस

एस.डी.एम. ज्वालामुखी राकेश शर्मा ने बोर्ड की परीक्षाओं की शुरूआत होने पर विभिन्न स्कूलों का दौरा कर निरीक्षण किया और व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने पेपर सैंटर केपास खड़े कुछ लोगों द्वारा मचाई जा रही अफरा-तफरी व हुड़दंग का कड़ा संज्ञान लेते हुए वहां पर पुलिस भेजी ताकिछात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और नकल के विरुद्ध सख्त अभियान छेड़ा जा सके। उन्होंने कहा किशांति केमाहौल में परीक्षाएं होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News