बढ़ रहे अपराधों पर तीसरी आंख से नियंत्रण करेगी ज्वालाजी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 11:03 AM (IST)

ज्वालामुखी : ज्वालामुखी पुलिस सी.सी.टी.वी. कैमरों द्वारा शहर में बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण करेगी। इसके तहत थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान ने विश्राम गृह में बैठक का आयोजन किया। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष, मंदिर कर्मचारी, टैक्सी ऑटो यूनियन प्रधान, होटल मालिक, पैट्रोल पंप मालिकों ने हिस्सा लिया। बैठक में टैक्सी व ऑटो चालकों, मुख्य बस अड्डा दुकानदारों को आ रही परेशानियों पर चर्चा की गई। मंदिर परिसर, मुख्य बस अड्डा, राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित होटलों, टैक्सी स्टैंड की पार्किंगों से संबंधित विभागों को सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने को कहा गया ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और जेबकतरों तथा उठाइगीरों को पकड़ा जा सके। मंदिर रोड पर चोरों, जेबकतरों के पम्फलैट जगह-जगह चस्पांकिए जाएं।

इसके अलावा पैट्रोल पंपों पर भी सी.सी.टी.वी. लगाए जाएं जिनका फोकस रोड की तरफ भी हो ताकि गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। वहीं शहर में रोजाना लग रहे जाम को लेकर भी पुलिस प्रशासन ने नगर परिषद के आला अधिकारियों से चर्चा की। इसमें बताया गया कि नगर परिषद ऑटो व टैक्सी चालकों के लिए उचित जगह की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि ऑटो चालक व अन्य कहीं भी सड़क किनारे गाडिय़ां खड़ी कर रहे हैं जिसके चलते जाम लग रहा है, ऐसे में इस पर कार्रवाई की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News