Ex CM वीरभद्र की बेटी जस्टिस अभिलाषा बनीं गुजरात मानवाधिकार आयोग की अध्यक्ष
punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 09:14 PM (IST)
शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंसह की बेटी एवं मणिपुर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश रही जस्टिस अभिलाषा कुमारी को गुजरात मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। जस्टिस अभिलाषा कुमारी गुजरात उच्च न्यायालय की न्यायाधीश भी रह चुकी हैं। उनकी नियुक्ति 5 वर्ष के लिए की गई है। यदि 5 वर्ष की अवधि से पहले उनकी 70 वर्ष की आयु पूरी हो जाती है, तो उनको उस अवधि में सेवानिवृत्त किया जाएगा। उनकी नियुक्ति उनके पदभार संभालने की तिथि से मानी जाएगी। जानकारी के अनुसार जस्टिस अभिलाषा कुमारी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं और उनके 1 सप्ताह के भीतर कार्यभार संभालने की संभावना है।
गुजरात सरकार को इसलिए लेना पड़ा निर्णय
सूत्रों के अनुसार गुजरात सरकार ने यह निर्णय उस समय लिया जब एक सामाजिक कार्यकर्ता की तरफ से गुजरात राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद को भरने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है। यह पद जस्टिस भगवती प्रसाद के 20 नवम्बर को निधन होने के कारण खाली चल रहा था। उल्लेखनीय है कि जस्टिस अभिलाषा कुमारी मणिपुर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश भी रही हैं। वह मणिपुर उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश थीं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस भी की है।