शिमला में जंक फूड का बोलबाला, डाक्टर बोले-सेहत से गड़बड़झाला
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 03:05 PM (IST)

शिमला, (संतोष कुमार) : आधुनिक जीवन शैली में जंक फूड ने सभी के दिलों में अपनी अलग ही जगह बना ली है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर वर्ग के लोग इसके मुरीद हो चुके है। डाक्टरों के अनुसार जंक फूड न केवल लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, अपितु बच्चों में एपेंडिक्स व हरनिया जैसी बीमारियां भी पैदा कर रहा है।
जंक फूड खाने और मीठे पेय पदार्थों के सेवन से अल्पकालिक और दीर्घकालिक स्वास्थ्य जटिलताएं हो सकती हैं, जिनमें वजन बढ़ना, मधुमेह और हृदय संबंधी समस्याएं शामिल हैं। शिमला शहर में जहां भी देखो चाइनीज व जंक फूड का ही बोलबाला है। यहां तक कि इसकी दुकानें पूरी तरह से सजी हुई हैं, वहीं जगह-जगह पर मोमोज बेचने वाले खड़े नजर आते हैं।