जूनियर ड्राफ्ट्समैन के भरे 7 पद, स्टैनो टाइपिस्ट की छंटनी परीक्षा में 491 पास

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 07:40 PM (IST)

हमीरपुर: शनिवार को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर ड्राफ्ट्समैन व स्टैनो टाइपिस्ट के परीक्षा परिणाम घोषित किए। कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि सारी प्रक्रिया पूरी के बाद जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 7 पदों का अंतिम परीक्षा परिणाम व स्टैनो टाइपिस्ट के 24 पदों को भरने के लिए ली गई छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है।

जूनियर ड्राफ्ट्समैन-665

अनुबंध के आधार पर भरे जाने वाले जूनियर ड्राफ्ट्समैन-665 के 7 पदों को भरने के लिए चयन आयोग ने 1826 आवेदन स्वीकृत किए थे। दिसम्बर माह में आयोजित की गई छंटनी परीक्षा के दौरान 1029 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि  736 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। छंटनी परीक्षा में मैरीट के आधार पर पास हुए 25 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया मई माह में आयोजित की गई, जिनमें से 7 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास कर जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 7 पदों को अपने नाम किया है।

स्टैनो टाइपिस्ट-674

स्टैनो टाइपिस्ट-674 के अनुबंध के आधार पर भरे जाने वाले 24 पदों के लिए चयन आयोग ने 2372 आवेदन स्वीकृत किए थे। 24 मार्च को आयोजित छंटनी परीक्षा में 1474 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 898 अभ्यर्थी छंटनी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहे। छंटनी परीक्षा के बाद 1473 में से 491 ने छंटनी परीक्षा पास कर कौशल परीक्षा में अपनी जगह पक्की की है। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम चयन आयोग की वैबसाइट पर देख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News