14 मई से बिलासपुर दौरे पर आएंगे JP Nadda, जानिए क्या है मकसद

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 05:46 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्ड 14 मई से बिलासपुर के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश का प्रभारी होने के बावजूद अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने गृह जिला बिलासपुर में आ रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करके उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही केंद्रीय मंत्री हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के समर्थन में चुनाव प्रचार भी करेंगे।

जिला भाजपा सचिव स्वदेश ठाकुर ने बताया कि नड्डा मंगलवार सुबह 11 बजे हेलीकाॅप्टर के माध्यम से बिलासपुर के लुहणूमैदान में पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे वह बिलासपुर के होटल लेक व्यू में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे। दोपहर बाद 3 बजे केंद्रीय मंत्री कंदरौर, 5 बजे कुठेड़ा, शाम 6.30 बजे पट्टा (घुमारवीं) व शाम 8 बजे घुमारवीं भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं15 मई को केंद्रीय मंत्री विजयपुर स्थित अपने आवास में झंडूता मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे। उसके बाद वह वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। स्वदेश ठाकुर ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा के दौरे को लेकर उनके गृह जिला बिलासपुर के साथ प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News