JOA पोस्ट कोड-556 मामला: धरना स्थगित, आयोग तक नहीं पहुंचे CM के निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 10:51 AM (IST)

हमीरपुर (अंकिता): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय के बाहर सोमवार को जे.ओ.ए. पोस्ट कोड-556 के अभ्यर्थियों ने धरने पर बैठना था लेकिन सी.एम. जयराम ठाकुर से मिले 3 दिन के आश्वासन के बाद उन्होंने धरना स्थगित कर दिया। हालांकि सी.एम. के आश्वासन को भी अब 3 दिन बीत चुके हैं लेकिन आयोग को कोई निर्देश नहीं मिले हैं। बता दें कि 9 माह से अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके लिए पहले भी 6 दिन धरने पर बैठे थे तथा अब दोबारा 28 जनवरी से धरने पर बैठने का अल्टीमेटम दिया था। इसी बीच 24 जनवरी को अभ्यर्थी मंडी में सी.एम. जयराम ठाकुर से मिले।

जे.ओ.ए. के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल राकेश, राज ठाकुर, पंकज ठाकुर, हरिचंद, अनिल, नानक, संजय, रवि, सुनील, गोल्डी, गौरव व रोहित आदि ने बताया कि 24 जनवरी को वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले तथा उन्होंने जे.ओ.ए. की भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी तथा अभ्यर्थियों को हो रही परेशानी से अवगत करवाया। जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें 3-4 दिनों के भीतर इस मामले को अंतिम प्रारूप दिए जाने का आश्वासन दिया था, जिसकी अवधि 28 को खत्म हो रही है तथा अब अगली रणनीति 29 जनवरी को तय की जाएगी। विदित रहे कि जे.ओ.ए. का परीक्षा परिणाम अभ्यर्थियों व चयन आयोग के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News