बस अड्डे किनारे खड़ीं जंग खा रहीं JNNURM बसें, सरकार को लग रहा चूना

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 04:14 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर के लिए प्रस्तावित नए बस अड्डे में जे.एन.एन.यू.आर.एम. बसें दिन-रात खड़ी रहने से जंग खा रहीं हैं। इन बसों के करीब 2 सालों से सड़कों किनारे और बस अड्डे पर खड़ा रहने से करोड़ों रुपए की मशीनरी धूल फांक रही है। वहीं इन बसों के सड़को पर न दौड़ाए जाने पर लोगों को भी असुविधा हो रही है।
PunjabKesari
निजी बस आप्रेटर उठा रहे फायदा
हमीरपुर में स्थानीय लोगों का कहना है कि इन बसों के खड़े रहने से लोगों को मिलने वाली सुविधा पर डाका डाला जा रहा है और करोड़ों रुपए की मशीनरी खराब हो रही है। कॉलेज छात्रों का कहना है कि नीली बसों को चालू किया जाना चाहिए क्योंकि इससे कॉलेज छात्रों को भी आवाजाही के लिए सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन बसों को चलाए जाने से काफी लोगों को सहूलियत मिलेगी क्योंकि इन बसों के खड़े रहने से निजी बस आप्रेटर फायदा उठा रहे हैं।
PunjabKesari
लोकल रूटों पर चलाई जाएं बसें
लोगों का कहना है कि नीली बसों के खड़ा रहने से सरकार को चूना लग रहा है और इन बसों को जल्द चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीली बसों को लोकल रूटों पर चलाया जाए ताकि लोगों को फायदा मिल सके।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News