Bilaspur: रिश्तेदारी में शोक जताने गया था परिवार, लौटे तो घर का नजारा देख पैरों तले खिसक गई जमीन
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 03:59 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): पुलिस थाना सदर के अंतर्गत माकड़ी-मार्कंड गांव में चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जब परिवार अपने रिश्तेदार के यहां शोक प्रकट करने गया था, तभी चोरों ने घर को निशाना बनाया और सोने के कीमती आभूषणों सहित हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार माकड़ी-मार्कंड निवासी जगरनाथ ने बताया कि वह गत शाम करीब 6 बजे अपनी पत्नी के साथ घर के पास ही स्थित अपने ससुराल गए थे। वहां उनके साले की मृत्यु पर धर्मशांति का कार्यक्रम चल रहा था। कुछ देर शोक जताने और खाना खाने के बाद जब वह अकेले करीब पौने 7 बजे घर लौटे, तो घर का नजार देख उनके पैराें तले जमीन खिसक गई। घर का मुख्य दरवाजा खुला था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब उन्होंने जांच की तो पाया कि चोरों ने ट्रंक में रखे लॉकेट सहित सोने की चेन, एक जोड़ी सोने के झुमके और 9000 रुपए तथा अलमारी में रखे 4000 रुपए भी गायब थे।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना सदर में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।