बगस्याड़ में देवदार के 31 स्लीपरों से लदी जीप पकड़ी, 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 11:00 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): वन मंडल नाचन के तहत सराज के बगस्याड़ के समीप वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम वन विभाग की टीम बगस्याड़ के समीप शिव मंदिर मोड़ पर नाके पर तैनात थी। इस दौरान जंजैहली की ओर से एक जीप (एचपी 30ए-1649) को चैकिंग के लिए रोका गया, जिसमें देवदार की लकड़ी के 31 स्लीपर बरामद किए गए। टीम ने जब जीप चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति से लकड़ी के कागजात मांगे तो वे कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। जीप चालक विवेक कुमार निवासी जोहड़ तहसील करसोग और निशु गाड़ागुशैणी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के बाद पुलिस के हवाले किया गया। बरामद लकड़ी की बाजार कीमत 276495 रुपए आंकी गई है। डीएफओ नाचन सुरेंद्र कश्यप ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here