रामपुर व शिमला में 2 जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 06:48 PM (IST)

रामपुर बुशहर/शिमला (नोगल/संतोष): शिमला जिले के अंतर्गत पुलिस थाना झाकड़ी व देहा के तहत हुए 2 जेसीबी के दुघर्टनाग्रस्त हो जाने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ मजदूर घायल हो गए। पहले मामले में उपमंडल रामपुर के अंतर्गत झाकड़ी थाने के तहत रामपुर से डुगलू गोपालपुर की तरफ जा रही जेसीबी (एचपी 06-9883) मघारा के समीप कराई में सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस हादसे में जेसीबी ऑप्रेटर समेत एक अन्य युवक की मौत हो गई जबकि इस हादसे में बिहार व नेपाल के मजदूर घायल हुए हैं। पुलिस द्वारा लिए गवाह के बयान के मुताबिक उक्त जेसीबी को मनोज (19) पुत्र अशोक कुमार निवासी फिरोजपुर कलां तहसील पठानकोट पंजाब चला रहा था। जैसे ही जेसीबी डुगलू के पास मघारा, कराई पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस हादसे में हरदेव शर्मा (37) पुत्र मोहन शर्मा, तेतर शर्मा (51) पुत्र रामी शर्मा निवासी कोपड़िया तहसील व थाना सलाखुआ जिला सहरसा बिहार, हेमंत (13) पुत्र मेन बहादुर नेपाली, गोपी (39) पुत्र करण बहादुर नेपाली, शुभम (14) पुत्र गोपी नेपाली, लाल बहादुर (57) पुत्र कल्याणी नेपाली घायल हो गए जबकि जेसीबी ऑप्रेटर मनोज कुमार व सुमित थापा पुत्र दीपक थापा नेपाली की मौत हो गई है। पुलिस ने हादसे के संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी रामपुर शिवानी मेहला ने मामले की पुष्टि की है।
जीक नाले में जेसीबी खाई में गिरी, एक की मौत
पुलिस थाना देहा के तहत जीक नाले में एक जेसीबी के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि चालक घायल हो गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। देहा थाना पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में विक्रम सिंह पुत्र मोहन सिंह ठाकुर निवासी गांव व डाकघर कुठाड़ तहसील ठियोग ने बताया कि जीक नाले में एक जेसीबी 30 से 35 मीटर खाई में जा गिरी, जिससे सुदामा पुत्र फूलमू राम निवासी गांव शाय डाकघर कुठाड़ तहसील ठियोग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक सुरेंद्र को चोटें आई हैं। एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here