Snowfall में JCB पर चढ़ नेता जी चले तिरंगा फहराने (Watch Video)

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 01:16 PM (IST)

चंबा (विनोद): हिमाचल के विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज चौहान गणतंत्र दिवस समारोह में तिरंगा फहराने जेसीबी पर चढ़कर निकले।
PunjabKesari

बता दें कि 26 जनवरी को ऐतिहासिक चंबा चौगान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस में वह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। क्योंकि वह पिछले 2 दिनों से अपने चुराह स्थित घर में थे जो शुक्रवार को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए घर से जब निकले तो भारी बर्फबारी के चलते वे अपने काफिले के साथ गाड़ी पर नहीं आ सके।
PunjabKesari

इसलिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन पर सवार होकर बर्फीले रास्ते को तय करने का निर्णय लिया। हैरानी की बात यह है कि ऐसे खराब मौसम व भारी बर्फबारी की वजह से हर कोई जहां हाड़ जमा देने वाली ठंड के बीच घर से बाहर नहीं निकलता वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने अपने कर्तव्य के प्रति जो गंभीरता व साहस दिखाया है उसे देखकर हर कोई उनके हौसले की तारीफ करने के लिए मजबूर हो रहा था।
PunjabKesari

हंसराज ने जहां कई किलोमीटर मार्ग को पैदल तय किया तो कई किलोमीटर की दूरी जेसीबी मशीन पर बैठकर तय की। उनका कहना था कि 26 जनवरी का दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए राष्ट्रीय पर्व है और इस मौके पर वह किसी भी बाधा से घबराकर इससे दूर नहीं रह सकते हैं। इसलिए शुक्रवार की सुबह बर्फबारी के बीच ही उन्होंने जिला मुख्यालय की ओर रुख करने का फैसला लिया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News