JBT प्रशिक्षुओं ने दी चेतावनी, अगर काऊंसलिंग रद्द की तो जाएंगे कोर्ट

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 11:05 AM (IST)

ऊना : जे.बी.टी. प्रशिक्षुओं ने विज्ञापन रद्द करने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है। प्रशिक्षुओं अमित कुमार, संजीव, राज, अमित ठाकुर, शिव, रोमा, वंदना, पूजा, अजय, सतवीर, सुनीता, संतोष, मनीष, हेमचंद, कनिष्क, निखिल, धीरज, कुलवीर, धर्मपाल, संदीप ठाकुर, संजू, अंकुश सोनी, राजेश कुमार, शेर सिंह, राहुल, ज्योति, मनमोहन सिंह, रोमा कटोच, सतवीर कौर, राज नेगी, अमित शर्मा, राज, अमित ठाकुर, पवन, संजू राणा, संतोष, धीरज, मुनीश, संजीव, सुमन आदि ने कहा कि 600  पदों पर हुई भर्ती नए नियमों के अंतर्गत समझी जा रही है तो ये 700 पदों की भर्ती के लिए काऊंसलिंग  भी उसी आधार पर हुई है क्योंकि उन नियमों के क्लॉज में ये स्पष्ट रूप से लिखा है कि यदि कोई कार्रवाई पुराने नियमों के अनुसार हुई है तो वह भर्ती पुराने नियमों के अधीन की गई समझी जाएगी। जे.बी.टी. प्रशिक्षुओं ने आरोप लगाया कि सरकार दोहरे नियम अपनाती है तो इसे सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News