JBT दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया 13 जुलाई से, जानें क्या है योग्यता
punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 11:12 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी कार्यालय में जेबीटी (कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक) दिव्यांगजन उम्मीदवारों के पदों को अनुबंध पर भरने के लिए बैच वाइज काऊंसलिंग प्रक्रिया 13 जुलाई को निर्धारित की गई है। इस चयन प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी भाग ले सकता है जो जेबीटी भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2017 नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो। अभ्यर्थी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना अनुसार 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक तथा शिक्षा स्नातक (बीएड) की योग्यता पूर्ण करता हो और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना के अनुसार न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों अथवा उसके समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर और 3 वर्षीय एकीकृत बीएड-एमएड की योग्यता पूर्ण करता हो। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग से संबंधित अभ्यर्थिर्यों के लिए नियमानुसार 5 प्रतिशत छूट है। प्रारंभिक शिक्षा मंडी के उपनिदेशक अमरनाथ राणा ने बताया कि माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार अन्य जिलों के दिव्यांग प्रार्थी जिनका नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज है, वे भी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
अभ्यर्थी अपना एक पासपोर्ट आकार का फोटो, आवश्यक दस्तावेजों (चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, श्रेणी व उप श्रेणी प्रमाण पत्र और लाइव रोजगार कार्ड दिव्यांग प्रमाण पत्र) और शैक्षणिक व व्यावसायिक योग्यता से संबंधित दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी जिले के कार्यालय में उपस्थित हों। आवेदन प्रपत्र अर्थात प्रार्थी का बायोडाटा फार्म उक्त तिथि को कार्यालय में उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि काऊंसलिंग के लिए अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों तथा छायाप्रति दस्तावेजों सहित कार्यालय में उपस्थित हों। जिला मंडी के सभी पात्र अभ्यथिर्यों को बुलावा पत्र भेज दिए गए हैं परंतु फिर भी यदि किसी पात्र अभ्यर्थी को बुलावा पत्र न मिला हो तो ऐसे अभ्यर्थी उपरोक्त निर्धारित तिथि में उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय मंडी में काऊंसलिंग के लिए उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here