जे.बी.टी. के लिए बी.एड. डिग्री धारक पात्र करने पर भड़के बेरोजगार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 03:11 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : हिमालच प्रदेश जे.बी.टी. एवं डी.एल.एड प्रशिक्षित व छात्र संगठन ने अपने हितों की सुरक्षा के लिए एक बार फिर प्रदेश स्तरीय बिगुल बजा दिया है। अपनी मांगों को लेकर संगठन ने मंडी शहर में बुधवार को रैली किया। मंडी जिला अध्यक्ष चमन लाल, उपाध्यक्ष परमदेव और सचिव विशाल चौधरी की अगवाई में निकाली गई यह रैली सेरी मंच स्कूल बाजार व डाइट से होते हुए जिला के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के साथ संपन्न हुई।
जे.बी.टी. एवं डी.एल.एड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने जे.बी.टी. व डी.एल.एड प्रशिक्षुओं की झोली में 2 साल से सिर्फ आश्वासन की झूठी पुड़िया थमाई जा रही है। 2 साल से सरकार के सौतेले व्यवहार से 30,000 जे.बी.टी. उम्मीदवारों का भविष्य अधर पे अटके पड़े होने के कारण प्रशिक्षित वर्गों का समय और शैक्षिक जीवन तो इस तरह बर्बाद हो ही रहा है बल्कि जो छात्र वर्तमान में प्रशिक्षण ले रहे हैं उनके शिक्षण लेने का भी कोई भी मतलब नहीं रह जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News