Kangra: जेबीटी व टीजीटी संस्कृत टैट परीक्षाएं स्थगित, स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की नई तारीख

punjabkesari.in Thursday, Jun 05, 2025 - 09:42 PM (IST)

धर्मशाला (प्रियंका): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जून माह में आयोजित होने वाली जेबीटी टैट एवं टीजीटी संस्कृत टैट परीक्षाओं को प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं का पुनर्निर्धारण 12 जुलाई को किया गया है।

जेबीटी टैट परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी, जबकि टीजीटी संस्कृत टैट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक संपन्न होगी। दोनों परीक्षाओं की अवधि 2 घंटे 30 मिनट रहेगी। इसके अतिरिक्त टीजीटी नॉन-मेडिकल टैट, टीजीटी हिंदी टैट, स्पैशल एजुकेटर टैट (प्राथमिक से कक्षा 5वीं तक), स्पैशल एजुकेटर टैट (कक्षा छठी से 12वीं तक), पंजाबी तथा उर्दू टैट परीक्षाओं की तिथियां पूर्ववत ही रहेंगी।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News