इस हवन कुंड में 5 आहुतियां डालने से प्रसन्न होती हैं मां ज्वाला, देती हैं मनवांछित फल
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 05:17 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): विश्वविख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में मंगलवार केा श्रावण अष्टमी नवरात्रों में लाखों श्रद्धालुओं ने ज्वाला मां की ज्योतियों के दर्शन किए और मां का शुभाशीर्वाद प्राप्त किया। ज्वालामुखी मंदिर में आज छठे नवरात्रे को हजारों श्रद्धालु लाइनों में लगकर ज्वाला मां की ज्योतियों के दर्शन किए और हवन कुंड में श्रद्धा की आहुतियां भी डाली और जयकारे भी लगाए। इन नवरात्रों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पीने की पानी की जगह -जगह व्यवस्था की गई है।
पुजारी अविनेंद्र शर्मा ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर में छठे नवरात्रे को कात्यायनी माता के रूप में ज्वाला मां का पूजन किया जाता है और कात्यायनी माता का पूजन करने से कुंवारी कन्याओं को अच्छे वर की प्राप्ति होती है।
उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर एक शक्तिपीठ है इसलिए मंदिर में हवन करने का बहुत महत्व होता है। ज्वालामुखी मंदिर में अग्नि रूप में ज्वाला मां साक्षात विराजमान हैं। मंदिर में हवन की 5 आहुतियां डालने से पूरे दुर्गा सप्तसती हवन का फल मिलता है और बाहर से आने वाले श्रद्धालु हवन में आहुतियां डालकर पुण्य का फल प्राप्त कर रहे हैं।