जनाब ! दो का उजड़ा सुहाग, छोड़ो अब शराब

punjabkesari.in Sunday, Apr 01, 2018 - 12:19 PM (IST)

सदूं : नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली सदूं बरग्रां पंचायत की महिलाएं दुकानों में बिक रही अवैध शराब को लेकर मोर्चा खोल चुकी हैं। 2 महिलाओं के शराब के चलते सुहाग उजड़ चुके हैं। अब महिलाएं शराब के खिलाफ एकजुट हो गई हैं। सदूं पंचायत नगरोटा बगवां पुलिस थाना से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। महिलाओं ने पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस कभी-कभार कार्रवाई तो करती है, लेकिन केवल जुर्माना लगाकर चली जाती है। उनका कहना है कि शराब हमारे घर बर्बाद कर रही है। महिलाओं का कहना है कि उनके लिए सदूं बाजार ही खरीद-फरोख्त करने का एकमात्र स्थान है, लेकिन दुकानों में खुलेआम शराब का कारोबार होने के कारण वहां पर अकेले जाना मुश्किल-सा हो गया है।

नशे का सेवन करने की घटनाएं आम हो रही 
महिलाएं पंचायत की कार्यप्रणाली से भी खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि सब कुछ सामने होने के बाद भी पंचायत लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है। पंचायत के सदूं महिला मंडल की महिलाएं कहती हैं कि बाजार में दुकानों पर अवैध रूप से शराब आसानी से मिल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि शराब का ठेका भी स्कूल गेट से 120 मीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे स्कूल के विद्याॢथयों द्वारा नशे का सेवन करने की घटनाएं आम हो रही हैं। महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि पंचायत प्रधान को इस बारे लिखित में भी शिकायत दे दी है। अब अगर यह सब बंद नहीं होता है तो महिला मंडल समेत सदूं बरग्रां की सभी महिलाएं उग्र आंदोलन छेडऩे के लिए मजबूर होंगी। उनका कहना है कि उनके पास इसके अलावा और कोई विकल्प 
नहीं है।

पुलिस के पास गश्त को गाड़ी नहीं
उधर, पुलिस चौकी बड़ोह के ए.एस.आई. अलवेल सिंह कहते हैं कि 21 पंचायतों का एरिया उनके अधिकार क्षेत्र में आता है, जोकि बहुत बड़ा है। आने-जाने के लिए भी कोई गाड़ी नहीं दी गई है। रास्ता बहुत खराब है फिर भी समय-समय पर गश्त की जाती है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

शराब कर चुकी इन दोनों के घर बर्बाद
वार्ड नं. 3 की रेनु बाला कहती हैं कि उन्होंने सबके पास फरियाद की, लेकिन किसी ने नहीं सुना। रेनु कहती हैं कि इसी शराब की बजह से एक वर्ष पूर्व मेरा सुहाग उजड़ गया है। अब किसी और के साथ ऐसा न हो, इसलिए यह सब बंद होना चाहिए। वहीं इसी गांव की कौशल्या देवी कहती हैं कि मेरे पति की मौत का कारण भी शराब ही है। अफसोस, अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ। कौशल्या ने बताया कि उन्होंने अपने साथ अनहोनी के बाद कई बार दुकानदारों से फरियाद की कि ऐसा मत करो। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहती कि जैसा उसके साथ हुआ, किसी दूसरे के साथ हो। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News