30 जनवरी नहीं अब 14 फरवरी को सजेगा जयराम सरकार का जनमंच

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 09:26 PM (IST)

शिमला (राक्टा): प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनमंच अब 30 जनवरी के स्थान पर 14 फरवरी को सजेगा। विभिन्न कारणों के चलते उक्त कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। इसके साथ ही शिमला जिला के अंतर्गत अब जुब्बल-कोटखाई के स्थान पर शिमला ग्रामीण में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर शेष सभी जिलों में 14 फरवरी को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना संकट के चलते लंबे समय से जनमंच कार्यक्रम में व्यवधान आया है। अब राज्य में स्थानीय शहरी निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जनमंच कार्यक्रम फिर से शुरू हो रहा है, जिसमें घर-द्वार पर लोगों की समस्याओं का निवारण किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News