जान जोखिम में डाल पेयजल आपूर्ति बहाल करने में जुटे जल शक्ति विभाग के कर्मी
punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 11:41 PM (IST)

कालाअम्ब (प्रताप): मानसून सीजन में आवश्यक सेवाओं सड़क-बिजली व पानी जैसी सुविधाओं को बहाल करने में संबंधित विभागों के कर्मी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। प्रदेश सहित जिला सिरमौर में भी ऐसे बहुत से मामलों में कर्मचारियों का हौसला देखने को मिला है, जहां पर अपनी जान को जोखिम में डालकर जनसेवा के कार्य में दिन-रात जुटे हुए हैं। कुछ ऐसी ही तस्वीरें नाहन विकास खंड से वीरवार को भी सामने आई हैं।
जल शक्ति विभाग के कर्मचारी बरसात में प्रभावित हुई उठाऊ पेयजल योजना सलानी-कटोला को बहाल करने में जान जोखिम में डालकर अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। एक तरफ सलानी नदी का पानी उफान पर है, वहीं दूसरी तरफ विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में कर्मचारी उक्त योजना की पाइप लाइन को नदी के बीचोंबीच ठीक कर रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जहां कर्मचारी नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक पेयजल लाइन को ऊपर उठा रहे हैं तो पाइप लाइन की मुरम्मत के लिए जेसीबी को भी नदी के बीचोंबीच उतार दिया गया और उसके ऊपर चढ़कर कर्मचारी योजना को बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं।
नदी में ज्यादा पानी आने की सूरत में यह कार्य जोखिम पूर्ण भी हो सकता है, लेकिन लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए कर्मचारी बिना किसी परवाह के अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। उधर, जल शक्ति विभाग नाहन के एसडीओ जोगिंद्र सिंह ने बताया कि नदी में जलस्तर काफी अधिक बढ़ने के कारण सलानी-कटोला योजना डैमेज हो गई थी। यह सही है कि जेसीबी की मदद से भी कर्मचारी पाइप लाइन की मुरम्मत कर रहे हैं, साथ ही नदी के बीचोंबीच उतर कर भी कर्मचारी अपने कार्य को कर रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here