रसोइघर से एलपीजी गैस रिसाव से मकान में लगी आग

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 08:38 PM (IST)

जयसिंहपुर (संदीप): उपमंडल की पंचायत संघोल के गांव टिकरू में अचानक लगी आग से घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार टिकरू गांव की मस्तां देवी पत्नी थलिया राम के 3 कमरों के स्लेटपोश मकान में दिन के करीब साढ़े 12 बजे अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग रसोई घर में गैस रिसाव के चलते फैली होगी। देखते ही देखते आग ने इतना जोर पकड़ लिया कि घर के अंदर रखे टैलीविजन, फ्रिज व फर्नीचर सहित सारी चीजें जल कर राख हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही जयसिंहपुर से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया। अगर आग बुझाने में थोड़ी भी देर हो जाती तो आसपास के मकान भी आग की चपेट में आ सकते थे। एसडीएम डा. विक्रम महाजन ने मौके पर पहुंच कर प्रभावित परिवार को 5 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की व विभागीय कर्मचारियों को नुक्सान का आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए। हादसे का पता चलते ही विधायक रवि धीमान ने प्रभावित परिवार के पास जाकर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News