शाह से मिले जयराम, अनिल शर्मा पर कार्रवाई संभव

Saturday, Jun 08, 2019 - 03:04 PM (IST)

शिमला(कमल कुमार): हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। बता दें कि दोनों के बीच करीब आधा घंटा तक बातचीत हुई। इस दौरान जयराम ने प्रदेश से संबंधित मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इतना ही नहीं उन्होंने कैबिनेट पद भरने को लेकर भी शाह से चर्चा की। हिमाचल में महिला बटालियन की मांग को फिर से दोहराया गया।
 

एनडीआरएफ व अनिल शर्मा को लेकर भी बातचीत हुई। जोकि अब थोड़े दिन बाद रिपोर्ट के आधार पर अनिल शर्मा पर कार्रवाई होगी। वहीं प्रकाश जावड़ेकर से आज मुलाकात हुई तो हिमाचल में रोड बनाने के लिए फारेस्ट क्लीयरेंस को लेकर जल्द अप्प्रोवेर्मेंट हो उस पर चर्चा हुई। इसके साथ ही जयराम की नरेंद्र तोमर से भी मुलाकात हुई। हिमाचल के सिरमौर का जो एरिया उत्तराखंड से लगता है वहां पर एक समुदाय हाटी को एसटी में लाने की मांग पुरानी है इसे लेकर भी चर्चा की। जिस पर शाह ने प्रदेश को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन जताया। बताया जा रहा है कि हिमाचल में रोहतांग टनल को लेकर के राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की जाएगी।

kirti