जगदेव ठाकुर ने किया विद्युत बोर्ड का आभार, अब बिजली कट से मिलेगी राहत
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 03:28 PM (IST)
फतेहपुर: जिला परिषद कांगड़ा के पूर्व उपाध्यक्ष जगदेव ठाकुर ने विद्युत बोर्ड का हृदय से आभार व्यक्त किया है । ज्ञात हो कि जगदेव ठाकुर के नेतृत्व में क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों ने अधिशाषी अभियंता विद्युत बोर्ड फतेहपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार से आग्रह किया था कि जल्दी से जल्दी फतेहपुर में बड़ी क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाए ताकि पिछले दो महीना से जो बिजली के कट लग रहे हैं उनसे क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।
3 अगस्त 2024 को विद्युत बोर्ड ने फतेहपुर में बड़ी क्षमता यानी 5 MVA का ट्रांसफार्मर स्थापित किया था जिससे क्षेत्र में निरंतर और असीमित लग रहे बिजली के कट बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पिछले लगभग दो महीने क्षेत्र के लोग बिजली कट से लगातार परेशान रहे परंतु अब उम्मीद जगी है कि बिजली की आपूर्ति निरंतर जारी रहेगी जिससे लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी । इसके साथ ही उन्होंने बिजली बोर्ड से क्षेत्र के अनेक गांवों में बिजली की वोल्टेज की कमी के कारण भारी असुविधा हो रही है उससे भी जल्दी निजात दिलाने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें- Shimla: बाढ़ की आफत के बाद अब सब्जियों के बढ़े दामों ने रुलाए लोग
इस अवसर पर कुट वासी के प्रधान हरेंद्रपाल सिंह, कैप्टन शंकर सिंह, चैन सिंह, हरनाम सिंह, तेजा सिंह, सुरेश कुमार, जगदेव पठानिया, सूबेदार ओम प्रकाश, पठानिया केवल शर्मा, वकील सिंह, शमशेर सिंह, किशोर सिंह, प्रिंसिपल सुरेश शर्मा, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।