ड्यूटी पर तैनात ITBP जवान ने खुद पर दागी गोलियां, गभीर हालत में IGMC रैफर
punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 04:32 PM (IST)

रामपुर बुशहर (ब्यूरो): ज्यूरी पुलिस चौकी के अंतर्गत आईटीबीपी के जवान ने खुद को अपनी बंदूक की गोली से जान देने का प्रयास करने का मामला घटित हुआ है। बेहाशी की हालत में जवान को महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर में प्राथमिक चिकित्सा देने के उपरांत आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार घटना के दौरान जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान जवान वाहिनी के कैंप में गार्ड की ड्यूटी पर तैनात था। जवान ने स्वयं को अपनी गन से खुद पर दो राऊंड फायर किए, जिससे जवान पूरी तरह से लहूलुहान हो गया। पुलिस ने वाहिनी के निरीक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। घायल जवान की पहचान सचिन जादव के रूप में हुई है।
सूचना है कि दोनों गोलियां जवान के पेट में लगी हैं। इस दौरान जवान संतरी की ड्यूटी पर तैनात था। यह घटना प्रात: 5 बजे घटित हुई है। घटना की सूचना मिलते ही 43वीं बटालियन के अन्य जवानों ने गंभीर अवस्था में जवान को महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर रामपुर बुशहर पहुंचाया, यहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद जवान को शिमला रैफ र कर दिया गया है। डीएसपी रामपुर ने बताया कि वाहिनी के इंस्पैक्टर के माध्यम से जवान के स्वयं को गाली मारने की शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल

Fatehpur : गांव भाटी में अचानक आग की चपेट में आया घर, पूरी तरह हुआ तबाह

बेजुबान पशुओं को मारकर मुनाफा कमाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, जहर खाने के कुछ घंटे बाद ही मर जाता था जानवर