PM की सुरक्षा में तैनात रहे IPS विमुक्त रंजन ने संभाला SP कांगड़ा का कार्यभार

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 04:48 PM (IST)

धर्मशाला (निप्पी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात रह चुके आईपीएस विमुक्त रंजन अब कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक का जिम्मा संभालेंगे। उन्होंने कहा कि कांगड़ा हिमाचल का सबसे बड़ा जिला है। गौरतलब है कि रंजन बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा की सुरक्षा के अलावा नूरपुर व देहरा उपमंडलों में डीएसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जिसके चलते उन्हें जिला के बारे में पुराना अनुभव भी काम आएगा।

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह पहले भी अपनी सेवाएं डीएसपी के रूप में जिला कांगड़ा के दो उपमंडलों में दे चुके है और वह भली भांती जिला कांगड़ा की चुनौतियों के बारे जानते हैं। उनहोंने कहा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। साथ ही नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम जारी रहेगी। नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएंगा। बताया जा रहा है कि वह हिमाचल के रहने वाले हैं। वह करीब पौने सात साल से डेपुटेशन पर थे। वर्ष 2009 के आईपीएस अधिकारी विमुक्त ने राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला से स्नातक तक की डिग्री हासिल की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News