आईपीएस सुमेधा द्विवेदी ने डीआईजी नार्दन रेंज धर्मशाला का पदभार संभाला
punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 05:52 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : नॉर्दन रेंज धर्मशाला के बोर्डर एरिया में ड्रग्स ट्रैफकिंग तथा अन्य आपराधिक मामलों पर लगाम लगाने को पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर रुपरेखा तैयार की जाएगी। जिससे कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों के दौरान शातिरों को जल्द से जल्द हिरासत में लिया जा सके। बुधवार को डीआईजी नार्दन रेंज धर्मशाला का कार्यभार आईपीएस सुमेधा द्विवेदी ने संभाला। पदभार संभालने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नॉर्दन रेंज के अंतर्गत 3 जिले कांगड़ा, ऊना तथा चंबा हैं। इन तीनों ही जिलों की समस्याएं भी अलग-अलग हैं तथा जिलों की स्थिति के अनुरुप ही प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही तीनों जिलों के एसपी के साथ बैठक कर स्पेशल फोर्स गठित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के साथ लगने वाले जिलों में आपराधिक गतिविधियां तथा ड्रग्स ट्रैफकिंग की समस्या रहती है। अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरे राज्यों में भाग जाते हैं। ऐसे में उनकी यह भी प्राथमिकता रहेगी साथ लगने वाले राज्यों के साथ मिलकर स्टेटरजी तैयार की जाए, जिससे कि ऐसी वारदातों के बाद आरोपियों को पकडऩे में सहायता मिले।