Shimla:आईपीएस इल्मा अफरोज अब लाहौल-स्पीति की एसपी, सरकार ने किया तबदील

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 09:20 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की एसपी रही 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज अब लाहौल-स्पीति की एसपी होंगी और वह एसपी कुल्लू गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन को भारमुक्त करेंगी। हाईकोर्ट के आदेशों की वजह से सरकार इल्मा को ट्रांसफर नहीं कर पा रही थी, लेकिन जब इल्मा अफरोज 40 दिन बाद ड्यूटी पर लौटीं तो उन्होंने बद्दी की बजाय पुलिस मुख्यालय में ज्वाइनिंग दी और उसी समय से वह पुलिस मुख्यालय में ही तैनात थीं। सुच्चा सिंह नाम के व्यक्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उन्हें एसपी बद्दी लगाने का आग्रह किया, लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया कि इल्मा ने स्वयं ही बद्दी से ट्रांसफर मांगी है।

हाईकोर्ट ने उनकी ट्रांसफर से स्टे हटा दिया। अब सरकार ने सोमवार को उन्हें लाहौल-स्पीति का पुलिस अधीक्षक लगाया है। इस संबंध में सोमवार को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से उनके तबादला आदेशों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि इल्मा अफरोज दून के विधायक रामकुमार चौधरी से टकराव बढ़ने के बाद चर्चा में आई थी। बीते वर्ष 6 नवम्बर को सीएम के साथ डीसी व एसपी की बैठक से लौटने के बाद वह लंबी छुट्टी पर चली गई थीं। इसके बाद सरकार ने बद्दी के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार विनोद कुमार को सौंपा था।

एचपीएस अधिकारी राजकुमार के तबादला आदेश रद्द

उधर, एक अन्य अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2020 के एचपीपीएस अधिकारी राजकुमार के तबादला आदेश को रद्द कर दिया गया है। उन्हें एसडीपीओ भावानगर (किन्नौर) से एसडीपीओ डाडासीबा (कांगड़ा) को 24 दिसम्बर की अधिसूचना के तहत तबदील किया था, लेकिन सोमवार को उनके तबादला आदेशों को जनहित में रद्द कर दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News