पेयजल बिलों का भुगतान न होने पर आई.पी.एच. विभाग के फंसे लाखों

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 10:58 AM (IST)

धर्मशाला(पूजा): स्मार्ट सिटी धर्मशाला में पेयजल बिलों की भरपाई न कर सरकारी विभाग व निजी उपभोक्ता लाखों रुपए पर कुंडली मारकर बैठे हैं। हालांकि आई.पी.एच. विभाग द्वारा डिफाल्टर घोषित पेयजल उपभोक्ताओं को समय-समय पर नोटिस जारी कर बिल की भरपाई करने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। समय पर पेयजल बिल का भुगतान न करने के कारण वर्ष 2005 से लेकर जुलाई 2019 तक विभाग के 55 लाख रुपए के पेयजल बिल पैंडिंग चल रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की मानें तो विभाग द्वारा समय-समय पर नोटिस जारी किए जाते हैं, लेकिन उपभोक्ता विभाग को आधा बिल देकर आधी राशि बीच में लटका देते हैं। यही कारण है कि 15 वर्षों में लंबित बिलों की राशि 55 लाख रुपए तक पहुंच गई है। बता दें कि आई.पी.एच. विभाग के लंबित बिलों में सरकारी विभागों के 15 लाख 40 हजार 105, जबकि अन्य उपभोक्ताओं की लगभग 40 लाख रुपए की धनराशि लंबित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News