BJP का विपक्ष पर तंज, कहा- इन्वेस्टर मीट की सफलता से बौखला गए कांग्रेसी नेता

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 04:08 PM (IST)

नाहन(सतीश): नाहन में इन्वेस्टर मीट को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार किया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा मौका है जब प्रदेश में इन्वेस्टर मीट आयोजित हो रही है जो प्रदेश के लिए बेहद खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री खुद उद्योग मंत्री रहते हुए कोई इन्वेस्टर मीट प्रदेश में नहीं करवा पाए। वहीं इस इन्वेस्टर मीट की लोकप्रियता देख बौखला गए है। उन्होंने कहा कि निवेस्टर मीट में करीब 85 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से 50 हजार करोड़ के एमओयू साइन भी हो चुके है।
PunjabKesari

गौरतलब है कि अग्निहोत्री ने इन्वेस्टर मीट के बहाने प्रदेश की संपत्ति को बेचने के आरोप प्रदेश सरकार पर लगाए थे। उन्होंने पच्छाद चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी 20- 20 हजार से भी अधिक मतों से जीत दर्ज करेंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है और यहां चुनावी गतिविधियों के मद्देनजर प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News