इंटक व एटक ने मांगों को लेकर ऊना में किया प्रदर्शन, सीटू ने निकाली रोष रैली
punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 08:06 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): इंटक व एटक ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन किया। इसके उपरांत जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इस रोष प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय इंटक के संगठन सचिव जगत राम शर्मा व एटक के कामरेड करनैल सिंह ने किया। इस मौके पर जिला इंटक अध्यक्ष नरेश ठाकुर, शिविल ठाकुर, जिला यूथ इंटक उपाध्यक्ष आशुतोष वाली, विजय राणा, रामजी दास जस्सल, जसविंदर, मंगू, चमन लाल, बलवीर, अश्विनी व दिनेश कुमार मौजूद थे। जगत राम शर्मा व करनैल सिंह ने कहा कि देश में किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों व छोटे व्यापारियों द्वारा मोदी सरकार का लगातार विरोध किया जा रहा है। उन्होंने अपनी 18 मांगों के बारे में अवगत करवाया। इनमें सार्वजनिक क्षेत्रों को विनिवेश से रोकना, निजी क्षेत्र का विरोध करना, 44 श्रम कानूनों को वापस लाना, 4 लेबर कोड बनाने का विरोध करना, आऊटसोर्स, अनुबंध, ठेकेदारी, मल्टीटास्क आदि का विरोध करना और आंगनबाड़ी व मिड-डे मील वर्कर्ज की मांगों को स्वीकार करना आदि शामिल है।
उधर दोपहर बाद सीटू के नेतृत्व में मिड-डे मील वर्कर्ज यूनियन ने भी ऊना में प्रदर्शन कर रोष रैली निकाली। इस मौके पर मिड-डे मील यूनियन की अध्यक्ष बलविन्द्र कौर, सचिव अनुराधा, इंटक के सचिव गुरनाम सिंह व काफी संख्या में महिलाएं व अन्य मौजूद थे। यूनियन ने इसके उपरांत जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा मजदूर, कर्मचारी, किसान विरोधी कानून रद्द करने की मांग की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here