हाईकोर्ट के स्टे के कारण नहीं हो सका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के एक पद के लिए इंटरव्यू

punjabkesari.in Saturday, Dec 11, 2021 - 10:47 AM (IST)

जोगिंदरनगर (लक्की शर्मा) : जोगिंदरनगर उपमंडल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के एक और सहायिका के चार पदों के लिए 10 दिसंबर शुक्रवार को इंटरव्यू होना था, लेकिन हाई कोर्ट द्वारा लगाए गए स्टे के कारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के एक पद के लिए इंटरव्यू नहीं हुआ। आठ दिसंबर को हाई कोर्ट ने ग्राम पंचायत बाग के आंगनवाड़ी केंद्र तनसाल में हो रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती को अगले आदेशों तक रोकने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि नौ दिसंबर को आवेदनकर्ताओं को फोन कॉल के माध्यम से इंटरव्यू रद्द होने की जानकारी दे दी गई थी। मगर शुक्रवार को सभी आवदेनकर्ता एसडीएम ऑफिस जोगिंदरनगर पहुंच गईं। यहां पर सभी ने एसडीएम के समक्ष अपनी समस्या रखीं। उनका कहना है कि वे सभी पिछले कई दिनों से भर्ती के डॉक्यूमेंट बनाने के लिए भागदौड़ कर रही थीं, लेकिन एक दिन पहले इंटरव्यू रद्द कर दी गई। एसडीएम ने उन्हें बताया कि हाई कोर्ट के स्टे के कारण इंटरव्यू नहीं लिया गया है। एसडीएम जोगिंदरनगर विशाल शर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक और सहायिका के चार पदों के लिए इंटरव्यू होना था। मगर हाई कोर्ट के स्टे के कारण ग्राम पंचायत बाग के तनसाल आंगनवाड़ी केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए इंटरव्यू नहीं लिया गया है। उन्होंने बताया कि सहायिका के चार पदों के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News