ये कंपनी भरने जा रही सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पद, जानिए कब होंगे साक्षात्कार
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 10:06 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): सिस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई जिला बिलासपुर ने सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के 150 पद अधिसूचित किए हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और आयु सीमा 21 से 37 वर्ष के बीच रखी गई है। इस साक्षात्कार के लिए केवल पुरुष आवेदक पात्र होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को बद्दी, परवाणू, शिमला, ऊना और चंडीगढ़ में तैनाती दी जाएगी। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी कांगड़ा आकाश राणा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 21 जून को उप रोजगार कार्यालय देहरा, 22 को उप रोजगार कार्यालय बाबा बड़ोह, 23 को उप रोजगार कार्यालय नूरपुर और 24 जून को उप रोजगार कार्यालय इंदौरा में सुबह 11 बजे पहुंचकर उक्त कंपनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here