स्मार्ट सिटी धर्मशाला के हाल, अपाहिज हुआ अंतर्राज्यीय बस अड्डा
punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2019 - 07:16 PM (IST)
धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): स्मार्ट सिटी धर्मशाला के बस स्टैंड के क्या हाल हो सकते हैं जहां पूरा वर्ष देशी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। अगर आपको यह सब देखना है तो पर्यटन स्थल धर्मशाला और दूसरी राजधानी का तमगा प्राप्त करने वाले स्मार्ट सिटी धर्मशाला बस स्टैंड आइए और अपनी आंखों से देखिए कि इस अन्तर्राज्यीय बस अड्डे के क्या हाल हैं। यह अड्डा आपके स्वागत के लिए अपनी बदहाली के आंसू बहाते हुए मिलेगा। इसे एक तरह से अपाहिज भी कह दें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
इंटों के फेर में फंसा बस स्टैंड
दशकों से यह अन्तर्राज्यीय बस अड्डा अपनी दयनीय हालत पर आंसू बहा रहा है। सरकारें आती हैं चली जाती है लेकिन अब तक बस स्टैंड की हालत को सुधारने को लेकर कोई काम नहीं हुआ है। 2 साल पहले शिलान्यास होने के बावजूद बस स्टैंड इंटों के फेर में फंसा हुआ है और आधुनिक किए जाने कि राह ताक रहा है। 20 करोड़ से प्रस्तावित चार मंजिला बस स्टैंड का कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है, जिसके कारण हर दिन देशी-विदेशी पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को बस स्टैंड पहुंचकर परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
मुख्यमंत्री ने आधी रात को किया था औचक निरीक्षण
बता दें कि धर्मशाला विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी धर्मशाला के अन्तर्राज्यीय बस अड्डा का आधी रात को अकेले औचक निरीक्षण किया था। अब देखना यह होगा कि इस बस अड्डे का लटका हुआ निर्माण कार्य कब शुरू होता है और यहां आने वाले देशी-विदेश पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को कब सहूलियतें मिलनी शुरू होती हैं।
क्या कहते हैं क्षेत्रीय प्रबंधक
क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मशाला पंकज चड्ढा ने बताया कि धर्मशाला बस टर्मिनल को अब तक फोरैस्ट क्लीयरैंस नहीं मिल पाई है। फोरैस्ट क्लीयरैंस मिलने के बाद हैडक्वार्टर शिमला द्वारा कार्य जल्द शुरू किए जाने कि प्रक्रिया चलाई जाएगी।
बस स्टैंड में लोगों को मिलनी थी ये सुविधाएं
इस बस स्टैंड में लोगों को एसी वोटिंग रूम, बेहतरीन कैंटीन व फास्ट फूड की सुविधा, मनोरंजन के लिए आधुनिक एलईडी, सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध, दिव्यागों के लिए चलने व शौचालय की अलग से व्यवस्था व हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं मिलनी थीं।