स्मार्ट सिटी धर्मशाला के हाल, अपाहिज हुआ अंतर्राज्यीय बस अड्डा

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2019 - 07:16 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): स्मार्ट सिटी धर्मशाला के बस स्टैंड के क्या हाल हो सकते हैं जहां पूरा वर्ष देशी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। अगर आपको यह सब देखना है तो पर्यटन स्थल धर्मशाला और दूसरी राजधानी का तमगा प्राप्त करने वाले स्मार्ट सिटी धर्मशाला बस स्टैंड आइए और अपनी आंखों से देखिए कि इस अन्तर्राज्यीय बस अड्डे के क्या हाल हैं। यह अड्डा आपके स्वागत के लिए अपनी बदहाली के आंसू बहाते हुए मिलेगा। इसे एक तरह से अपाहिज भी कह दें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
PunjabKesari, Bus Stand Image

इंटों के फेर में फंसा बस स्टैंड

दशकों से यह अन्तर्राज्यीय बस अड्डा अपनी दयनीय हालत पर आंसू बहा रहा है। सरकारें आती हैं चली जाती है लेकिन अब तक बस स्टैंड की हालत को सुधारने को लेकर कोई काम नहीं हुआ है। 2 साल पहले शिलान्यास होने के बावजूद बस स्टैंड इंटों के फेर में फंसा हुआ है और आधुनिक किए जाने कि राह ताक रहा है। 20 करोड़ से प्रस्तावित चार मंजिला बस स्टैंड का कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है, जिसके कारण हर दिन देशी-विदेशी पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को बस स्टैंड पहुंचकर परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
PunjabKesari, Bus Stand Image

मुख्यमंत्री ने आधी रात को किया था औचक निरीक्षण

बता दें कि धर्मशाला विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी धर्मशाला के अन्तर्राज्यीय बस अड्डा का आधी रात को अकेले औचक निरीक्षण किया था। अब देखना यह होगा कि इस बस अड्डे का लटका हुआ निर्माण कार्य कब शुरू होता है और यहां आने वाले देशी-विदेश पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को कब सहूलियतें मिलनी शुरू होती हैं।
PunjabKesari, Bus Stand Image

क्या कहते हैं क्षेत्रीय प्रबंधक

क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मशाला पंकज चड्ढा ने बताया कि धर्मशाला बस टर्मिनल को अब तक फोरैस्ट क्लीयरैंस नहीं मिल पाई है। फोरैस्ट क्लीयरैंस मिलने के बाद हैडक्वार्टर शिमला द्वारा कार्य जल्द शुरू किए जाने कि प्रक्रिया चलाई जाएगी।
PunjabKesari, Regional Manager Image

बस स्टैंड में लोगों को मिलनी थी ये सुविधाएं

इस बस स्टैंड में लोगों को एसी वोटिंग रूम, बेहतरीन कैंटीन व फास्ट फूड की सुविधा, मनोरंजन के लिए आधुनिक एलईडी, सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध, दिव्यागों के लिए चलने व शौचालय की अलग से व्यवस्था व हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं मिलनी थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News