अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव : चौथी सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर शबाब सबरी ने जमाया रंग

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 12:11 AM (IST)

मंडी (अनिल शर्मा): अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या शबाब सबरी के नाम रही। बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर शबाब सबरी ने एक से बढ़कर एक गाने गाकर खूब रंग जमाया। उनके "जय जय शिव शंकर न कांटा लगे न कंकर" गाने पर पंडाल का हर व्यक्ति झूम उठा। संध्या में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया, जिन्हें डीसी ने शाॅल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। हर रोज की तरह बुधवार को भी चौथी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ शहनाई वादन से हुआ, जिसके पश्चात शिमला की शांति हेक्टा, रंजना शर्मा व बालकृष्ण केशव, कोटखाई की तनुजा चौहान, बालीचौकी के कर्म भारती, पंडोह की हेमलता, धर्मपुर के गोपाल, सुंदरनगर के हिमांशु चौहान, मंडी के शोभे राम, बिलासपुर की मुस्कान, कुल्लू के वायस ऑफ कार्निवाल हेमराज भारद्वाज व सुंदरनगर के सारेगामा फेम सुनील ने एक से बढ़कर एक गाने गाकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कुल्लू के आदित्य व सराहन के यशपाल वर्मा ने पारंपरिक बुशहरी नृत्य पेश कर सबको चौंका दिया। 
PunjabKesari

अर्शप्रीत और आरिन ने लगाया पंजाबी तड़का 
सुंदरनगर की फिट ऑफ फायर डांस अकादमी की डांस प्रस्तुति ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर सबको हैरान कर दिया। इसके साथ ही मंडी के अर्शप्रीत और आरिन ने पंजाबी तड़का लगाकर चौथी सांस्कृतिक संध्या में खूब वाहवाही लूटी।
PunjabKesari

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News