इंस्पेक्शन विंग करेगा स्कूलों का निरीक्षण, कमियों की रिपोर्ट भेजेगा निदेशालय

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 05:14 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): उपनिदेशक कांगड़ा इंस्पेक्शन विंग की अगुवाई में टीम द्वारा नवम्बर महीने में जीएसएसएस व जीपीएस स्कूलों की इंस्पेक्शन किया जाएगा। इस दौरान इंस्पेक्शन विंग स्कूलों में विभिन्न कमियों को देखेगा व इसकी रिपोर्ट निदेशालय भेजेगा। इस संदर्भ में प्रिंसीपल व हैडमास्टर को इस बारे निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निरीक्षण विंग द्वारा जीएसएसएस व जीपीएस शाहपुर में 2 नवम्बर को, टैंबर में 3 को, टिहरी में 12 को, त्रिलोकपुर में 15 नवम्बर को निरीक्षण करेगा। वहीं जीएसएसएस व जीपीएस सकोह में 16 नवम्बर को, मोहटली में 19, मटौर में 21, पालमपुर में 24, रियाली में 26 व 28 नवम्बर को नौरा में इंस्पेक्शन करेगा। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में नियमित व औचक निरीक्षण किया जाता है। इस दौरान स्कूलों में पाई जाने वाली कमियों को दूर करने के संबंधित स्कूल प्रभारियों को कहा जाता है। उधर उपनिदेशक निरीक्षण विंग कांगड़ा केके शर्मा ने बताया कि नवम्बर महीने में स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा जिस बारे संबंधित स्कूल प्रभारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News