कांगड़ा में 132 करोड़ से बनेगा यूनिटी मॉल, केंद्र से प्रोजैक्ट स्वीकृत : हर्षवर्धन चौहान
punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 09:41 PM (IST)
शिमला (कुलदीप): उद्योग, आयुष एवं संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि कांगड़ा में 132 करोड़ रुपए की लागत से यूनिटी मॉल स्थापित किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार से प्रोजैक्ट स्वीकृत हो गया है तथा कुछ दिनों के भीतर प्रदेश को राशि उपलब्ध हो जाएगी। कांगड़ा जिले को टूरिज्म कैपिटल के रूप में विकसित करने के दृष्टिगत इसकी स्थापना भी वहीं पर होगी, जिसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। यूनिटी मॉल के लिए स्वीकृति स्कीम ऑफ स्पैशल असिस्टैंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वैस्टमैंट 2023-24 के तहत मिली है, जिसमें वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडक्ट एवं हस्तशिल्प उत्पाद के अलावा सभागार, खाने के स्टाल और गार्डन जैसी सुविधाएं होंगी। हर्षवर्धन चौहान ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी दी।
सीएम के लौटने पर लिया जाएगा बंद स्टोन क्रशर को बहाल करने का निर्णय
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के बाद ब्यास नदी बेसिन पर बंद स्टोन क्रशर को बहाल करने संबंधी निर्णय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लौटने पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टोन क्रशर बंद रहने से इस समय प्रदेश को रोजाना 50 करोड़ रुपए का नुक्सान हो रहा है। इस संदर्भ में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी उनसे मामला उठाया तथा उनकी इस विषय में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव से बातचीत हुई है। स्टोन क्रशर बंद होने से प्रदेश में निर्माण सामग्री महंगी होने के अलावा मंडी, कुल्लू और कांगड़ा जैसे जिलों में मैटङ्क्षलग-टारिंग के लिए रेत-बजरी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तथा एनएचपीसी को पार्वती चरण-2 के काम में रोजाना 1 करोड़ रुपए का नुक्सान हो रहा था। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम की बैठक में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमें कालाअंब में 2 और नालागढ़ में 1 औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। इसके अलावा परवाणू के साथ लगते क्षेत्र में उपलब्ध भूमि पर छोटे-छोटे प्लाट विकसित करके उद्योगपतियों को उपलब्ध करवाए जाएंगे।
बल्क ड्रग व मेडिकल डिवाइस पार्क पर काम जारी
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि एचपीएसआईडीसी के माध्यम से बल्क ड्रग और मेडिकल डिवाइस पार्क को विकसित करने का काम जारी है। इसके लिए टैक्नीकल विंग को मजबूत करने के लिए कुछ पद स्वीकृत किए हैं तथा कुछ पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने के प्रयास जारी हैं। मेडिकल डिवाइस पार्क के प्रथम चरण में 52 करोड़ रुपए की लागत से भवन एवं 4 प्रयोगशालाओं का निर्माण कार्य जारी है।
सरकारी निर्माण कार्य में सहयोग देगा एचपीएसआईडीसी
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि एचपीएसआईडीसी शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य सरकारी विभागों के कार्यों को करने में सहयोग देगा। इससे मुनाफा भी बढ़ेगा तथा सरकारी कार्य को शीघ्रता से करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि एचपीएसआईडीसी के हिमरस भवन का सौंदर्यीकरण होगा तथा वहां पर पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
हर्षवर्धन चौहान ने और क्या कहा
- आयुष विभाग में 145 डाॅक्टरों की होगी तैनाती।
- वाटर सैस से मिले 28 करोड़, मामला सुलझने पर होगी 2000 करोड़ आय।
- सरकार ने ट्रांसपोर्टरों को टैक्स चुकाने में दी एकमुश्त छूट।
- प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को दिए 5 विशेषज्ञ चिकित्सक।
- 10 गारंटियों को पूरा करने के लिए सरकार के पास 5 वर्ष का समय।
- पूर्व भाजपा सरकार ने कर्ज को 46000 करोड़ से 75000 करोड़ पहुंचाया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

