स्थानीय लोगों की मदद से रोहतांग में पकड़ा गौवंश तस्कर

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 09:23 PM (IST)

मनाली (सोनू): पर्यटन नगरी मनाली में गौवंश तस्करी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गौवंश तस्कर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। यह गौवंश गिरोह गाय को मढ़ी से ट्रक में भरकर रोहतांग होते हुए लेह की ओर ले जाने की फिराक में था। गौ तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने मंडी के ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया है। ट्रक चालक की पहचान नरेश कुमार पुत्र दया राम गांव सुका कून डाकघर सेहली तहसील कोटली जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद रफी गांव जटेहड़ बिहाल कटराईं कुल्लू ने पुलिस को बताया कि वह एक पशु पालक है और आजकल उसका अस्थायी डेरा सागू नाला में पशु चराने के लिए लगाया गया है। गत रात डेढ़ बजे जब यह अपनी गाय-भैंसों को देखने डेरे से बाहर निकला तो उसने देखा कि सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ा था, जिस पर टाॅर्च की रोशनी से गाय को ट्रक में चढ़ाया जा रहा था।

मोहम्मद ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी है। सूचना मिलते ही मौके पर 6 व्यक्ति इकट्ठे हो गए। मढ़ी में रह रहे पलचान के पूर्व प्रधान सुंदर ठाकुर ने कहा कि उन सभी ने ट्रक चालक को राहनीनाला के पास जाकर पकड़ा। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में 3 और आरोपी नामजद हुए हैं। इन आरोपियों की पहचान ब्रिज लाल निवासी सुका कून जिला मंडी, सुनील उर्फ ब्रेस्तु निवासी मनयाला जिला मंडी, कर्मवीर निवासी कुटुब खेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News